Posts

Showing posts from November, 2020

कभी कभी

Image
कभी कभी धोखे में उनसे भी नज़रें  मिल जाती हैं जो हमसे कभी नजरें मिलाना नहीं चाहते

, में फिर भी तुम्हारे बारे में अच्छा ही सोचुगा

Image
तुम मेरे बारे में बुरा सोचोगे , में फिर भी तुम्हारे बारे में अच्छा ही सोचुगा

इतने अच्छे लोग नहीं होते

Image
हम मानसिक पीड़ा से ज्यादा बीमार रहते हैं इतने हमारे अंदर रोग नहीं होते वैसे मैं जितना अच्छा लोगों को समझता हूं मुझे पता है,इतने अच्छे भी लोग नहीं होते

मान सम्मान

Image
भागकर शादी करना मर्दानगी नहीं है  किसी से प्यार करते हो तो उसके माता-पिता के मान- सम्मान कि जिम्मेदारी भी हमारी होती है

पहले मैं भी मुस्कुराया करता था

Image
जब मैं सबको हंसाया करता था सबकी महफ़िल में रंग जमाया करता था ऐसा नहीं है कि मैंने सबको हंसाना छोड़ दिया पर पहले मैं भी मुस्कुराया करता था

भृष्ट सिस्टम

Image
इन नौकरियों में और रिश्तेदारियों में व्याप्त भृष्ट सिस्टम और तथाकथित बड़े लोगों और कुछ अपने लोगों कि अधम और नीच हरकतें और कर्म देखकर उनकी मन स्थिति पर तरस आता है खैर ऐसे लोग मुझसे दुर ही रहें तो बेहतर है वैसे ईश्वर सब देखता है सच्चाई के साथ रहकर अपने कर्म करते रहो और हो सके तो बुराई के लिए लड़ते रहो  सुना है ईश्वर किधर देर है,अंधेर नहीं Sir Rajesh Tripathi❤ Bhupendra kushwah

दिल खुश रहना चाहिए

Image
लाइफ में जो चीज बहुत प्यारी लगे ना तो वो थोड़ी थोड़ी करते रहना‌ चाहिए ,, चाहें उसमें success मिलें ना मिले पर दिल खुश रहना चाहिए क्योंकि जिंदगी जीने के लिए दिल का खुश रहना बहुत जरूरी होता है

अपनों से ही छल करना पड़े

Image
जीवन में उन सपनों का कोई महत्व नहीं जिनको पुरा करने के लिए अपनों से ही छल करना पड़े

कहां हंसना हैं कहा रोना है

Image
जब जिंदगी में हादसे जरुरत से ज्यादा हो जाएं तो इन्सान confuse होने लगता है कि कहां हंसना हैं और कहां रोना है जहां कभी कभी जहां हंसना होता है वहां आंसु आ जाते हैं और जहां रोना होता है वहां हंसी

खा रहीं होती हैं

Image
इन्सान उन चीजों से कम बीमार होता है जो वो खाता है ज्यादा बीमार तो उन‌‌ चीजों से होता है जो उसे अन्दर ही अन्दर खा‌ रही होती हैं

मां

Image
मां ईश्वर है, जो तुम्हें पालने के लिए कितनी मुसिबतो से लड़ी होती है मां साथ है तो खुशियां बहुत बड़ी होती है मां ,, बेटों कि हर मुसिबत में साथ खड़ी होती है और बेटे ही मां को ठीक ना रखें तो औलाद तो बेटों कि भी बड़ी होती है

पुरखे

Image
परिंदे बनकर पुरखे लोटते है देखने अक्सर जो धरती खुन से सींची है वहां के फुल कैसे हैं