बड़े हो तुम

बड़े हो तुम

पर इतना डर मत पैदा करों छोटों के दिलों में कि वो कोई गलती करें तो तुम्हें बताने से ही डरें, वो तुमसे अपनी filings ही share ना कर पाये ये सोचकर कि तुम नहीं समझोगे, हां ये सच है कि छोटों में समझ कम रहती है पर तुम तो समझदार हो ना , तुम तो समझ सकते हों ,, हां ये सही है कि तुम्हें तजुर्बे ज्यादा है पर खुद को इतना बड़ा मत समझो कि छोटों के किए गए काम को बिना देखे बिना समझे ही गलत करार दे दो ,खुद को समझदार , समझने का घमंड साईड में रखकर इस झुठी इज्जत, मतलबी,दिखावटी दुनिया से बाहर निकल कर, बच्चों के साथ बच्चे बनकर उन्हें समझने कि कोशिश किजिए, यही छोटे तुम्हारा नाम रोशन ना करें तो कहना ,, पर वक्त से पहले उन्हें समझने कि कोशिश किजिए , इससे पहले कि कोई हादसा ना हो जाएं और तुम्हें पछताना पड़े
हां ये सच है कि बड़े हो तुम

Comments

Popular posts from this blog

middle class

गैम खेल रहा है